सरकार बदलाव के लिए तैयार : अनुराग ठाकुर

Last Updated 19 Jun 2022 05:10:56 AM IST

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे युवाओं से शनिवार को हिंसा बंद करने और बातचीत के लिये आगे आने का अनुरोध किया।


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

सरकार ‘खुले मन से’ उनकी शिकायतें सुनने और ‘जरूरत पड़ी’ तो बदलाव करने के लिए तैयार है।

उन्होंने ने कहा, अग्निपथ योजना नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भविष्य में देश को ‘अधिक सुरक्षित’ बनाने और देश के युवाओं को ‘अवसर’ प्रदान करने की दिशा में लिया गया एक ‘ऐतिहासिक निर्णय’ है। जो युवा देश की सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे कभी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे।

लेकिन किसी भी बदलाव रोकने के एजेंडे में लगे रहने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने युवाओं को ‘उकसाया’ है।

उन्होंने टीवी9 मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा, ‘मैं देश के युवाओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि हिंसा का मार्ग आपको कहीं नहीं ले जाएगा।

लोकतंत्र में आपको विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सरकारी संपत्ति में आग लगाने का नहीं। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।’

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment