PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे सुझाव, यहां कर सकते हैं शेयर
देश भर में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश की जनता से भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं जिन्हें वे सुनना चाहते हैं।
![]() प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लगातार 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन से दो सप्ताह पहले शुक्रवार को लोगों से उन विषयों पर अपने विचार साझा करने को कहा, जिन्हें वह इस साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सुनना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, "जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने देशवासियों से सुझाव पाने को उत्सुक हूं! ऐसे कौन से विचार या विषय हैं, जिन्हें आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में सुनना चाहेंगे?"
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव 'माईगव' और 'नमो ऐप' के माध्यम से साझा करें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए नागरिकों को अपने मत, विचार और सुझाव शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं। भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी ने देशवासियों से सुझाव मांगे थे।
| Tweet![]() |