नीट-पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि नीट-पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी।
![]() नीट-पीजी काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी |
सुप्रीम कोर्ट ने सात जनवरी को अपने अंतरिम आदेश में 2021-22 के लिए नीट-पीजी दाखिले के वास्ते मेडिकल काउंसलिंग बहाल करने की अनुमति दे दी थी।
न्यायालय ने ओबीसी छात्रों को 27 प्रतिशत तथा ईडब्ल्यूएस के लिए दस प्रतिशत आरक्षण की वैधता पर भी मुहर लगाई थी।
मांडविया ने ट्वीट किया, रेजिडेंट डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आासन के अनुसार, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल काउसलिंग समिति द्वारा नीट-पीजी काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है।
उन्होंने लिखा, इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मजबूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।
नीट-पीजी परीक्षा 11 सितम्बर 2021 को हुई थी। उससे पहले जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया था।
पूरे देश में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द करने की मांग करते हुए पिछले महीने प्रदर्शन किया था और काम का बहिष्कार किया था।
| Tweet![]() |