अमेरिका के साथ ‘बेका’ समझौते से बढ़ेंगी चीन व पाक की मुश्किलें

Last Updated 27 Oct 2020 01:33:05 AM IST

भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता में दोनों देशों के बीच एक ऐसा महत्वपूर्ण समझौता होने जा रहा है, जिससे चीन और पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।


अमेरिका के साथ ‘बेका’ समझौते से बढ़ेंगी चीन व पाक की मुश्किलें

इस समझौते से भारत के साथ अमेरिकी सैटेलाइटों द्वारा जुटाई गई जानकारियां साझा की जा सकेंगी और अमेरिका के संवेदनशील संचार डाटा तक भारत की पहुंच होगी। इसके चलते भारतीय मिसाइलों की विध्वंसक क्षमता न केवल और सटीक होगी, बल्कि बेहद कारगर भी होगी।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के बीच बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट (बेका) होने जा रहा है। अमेरिका ने भारत को ध्यान में रखते हुए बेका का प्रारूप तैयार किया है।  इससे दोनों देश एक-दूसरे के सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर सकेंगे। मसलन, लॉजिस्टिक संबंधी मदद, ईधन भरना और रक्षा संबंधी मुद्दों में मददगार इंटेलिजेंस को साझा करना।

इसके अलावा भारत की लक्ष्य भेदने और नेविगेशन की क्षमता को सटीक बनाने के लिए अमेरिका सैटेलाइट से मिलने वाली जानकारी समेत तमाम गुप्त सूचनाओं को भारत के साथ साझा करेगा। इसके चलते अमेरिका की मदद से भारत की मिसाइलें ज्यादा सटीकता से लक्ष्य को भेद सकेंगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो/प्रतीक मिश्र
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment