पाकिस्तान ने LoC के पास अग्रिम इलाके में गोलीबारी की

Last Updated 27 Oct 2020 06:36:09 AM IST

पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा चौकियों और बस्तियों पर भारी गोलाबारी की जिससे कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए।


पाकिस्तान ने LoC के पास अग्रिम इलाके में गोलीबारी की

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा चौकियों और सांबा-हीरानगर सेक्टर में लोंडी, मनयारी, करोल मात्रा, चक चंगा क्षेत्रों में बस्तियों पर मोर्टार से गोले दागे और गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि गोलाबारी में कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए जिससे बाशिंदों के बीच दहशत फैल गयी। करोल मात्रा के रतन चंद ने कहा, ‘‘अगर ऐसी स्थिति बनी रही तो हमें सुरक्षित स्थानों पर जाना होगा।’’

प्रखंड विकास कमेटी (बीडीसी) अध्यक्ष करण कुमार ने कहा कि कई मकानों और अन्य ढांचों को नुकसान पहुंचा है लेकिन सरकार से लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

उन्होंने कहा, ‘‘अक्सर गोलीबारी होती रहती है। केंद्र सरकार को ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए कदम उठाना चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि फिर से वह ऐसी हिमाकत ना करे।’’

भाषा
जम्म


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment