सेना के कमांडरों का चार दिवसीय सम्मेलन शुरू

Last Updated 27 Oct 2020 06:41:56 AM IST

सेना के कमांडरों के चार दिवसीय सम्मेलन की सोमवार को शुरुआत हो गई जिसमें पहले दिन 13 लाख कर्मियों वाले बल में मानव संसाधन प्रबंधन से संबंधित मुद्दे पर गहन चर्चा हुई।


सेना के कमांडरों का चार दिवसीय सम्मेलन शुरू

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को कमांडरों के पूर्वी लद्दाख में चीन से लगती सीमा पर भारत की युद्धक तैयारियों की समग्र समीक्षा करने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि कमांडरों ने युवा प्रतिभाओं, पदोन्नति से संबंधित मुद्दों और सेना के सभी रैंक के कर्मियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के मुद्दे पर गहन विमर्श किया।

सेना का यह साल में दो बार होने वाला आयोजन है।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को कमांडरों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और वायुसेना के प्रमुख एअर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया संबोधित करेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment