बिहार चुनाव में आतंकी व नक्सली हमले की साजिश
बिहार में होने जा रहे चुनाव के मौके पर पाकिस्तान और चीन भारत में आतंकी और नक्सली हमले की साजिश रच रहे हैं।
![]() बिहार चुनाव में आतंकी व नक्सली हमले की साजिश |
इसके लिए चीन फंडिंग कर रहा है तो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई रोहिंग्या मुसलमानों और नक्सलियों के सम्पर्क में है।
रोहिंग्या मुसलमानों का हिंदुस्तान से नेपाल जाने का मामला सामने आया है। खुफिया विभाग ने सुरक्षा एजेंसियों को रोहिंग्या मुसलमानों की हरकतों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। खुफिया सूत्रों ने रिपोर्ट में कहा है कि आईएसआई चीन की मदद से बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए काफी लंबे अर्से से हिंदुस्तान-नेपाल बॉर्डर पर लश्कर और जैश जैसे दहशतगर्द गुटों के लिए बेस बनाने में लगी हुई है और रोहिंग्या मुसलमानों को फंड मुहैया कराकर हिंदुस्तान और नेपाल के बॉर्डर पर बसा रही है। बिहार के कई जिलो में रोहिंग्या को घुसपैठ करा कर बसाया जा रहा है। चीन और पाकिस्तान हवाला के जरिए नक्सल और रोहिंग्या को फंडिंग कर रहे हैं।
पाकिस्तानी-तालिबानी लड़ाके रोहिंग्या नौजवानों को हमले के लिए तैयार कर रहे हैं। इसके लिए आईएसआई ने थाइलैंड और म्यांमार के बॉर्डर पर वाके मेरीसोट नाम की जगह पर कैंप बनवाए हैं। इन कैंपों के बारे में सबसे पहला खुलासा कुछ खालिस्तानी दहशतगर्दों से पूछताछ से भी हुआ था।
टेरर कैंप को एक्टिव करने के लिए हाफिज सईद ने रोहिंग्या जेहादियों के साथ मीटिंग भी की थी। आईएसआई जेहादी गुट हरकत-उल-जिहाद इस्लामी-अराकान (हुजी-ए) की मदद कर पाकिस्तान, तालिबान से ट्रेनिंग दिलवा रही है। इस गुट का लीडर मौलाना अब्दुल कुद्दुस इस दौरान पाकिस्तान में है।
| Tweet![]() |