हाथरस मामले में पीएम चुप क्यों हैं : महाराष्ट्र कांग्रेस

Last Updated 05 Oct 2020 02:21:13 AM IST

महाराष्ट्र कांग्रेस ने रविवार को यह जानना चाहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्य भर में सत्याग्रह की घोषणा करते हुए पूरे देश को झटका देने वाले हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले पर चुप्पी क्यों साध रखी है।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट से सवाल पूछते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पीड़ित के लिए कोई सहानुभूति दिखाने में नाकाम रही, लेकिन मोदी, जो हमेशा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की रट लगाए रहते हैं, वह पूरे प्रकरण पर चुप क्यों रहे?"

भारतीय जनता पार्टी शासित उप्र में महिलाओं और लड़कियों के असुरक्षित होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा न्याय के लिए वहां एक अभियान की शुरूआत की गई है और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाने तक पार्टी अपने संघर्ष को जारी रखेगी।

हाथरस पीड़िता और उत्तर प्रदेश में ऐसी अन्य घटनाओं के लिए समर्थन जुटाने के मद्देनजर कांग्रेस सोमवार को पूरे महाराष्ट्र में सत्याग्रह करेगी और न्याय व्यवस्था को बनाए रखने में विफल रहने के चलते योगी के कार्यकाल की निंदा करेगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment