निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, 1 फरवरी को दोषियों को फांसी हो ही जाए

Last Updated 27 Jan 2020 09:46:51 AM IST

निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बीते सात साल में उन्हें कई बार हताशा-निराशा का सामना करना पड़ा है। वे व्यवस्था से अपील करती है कि आगामी एक फरवरी को दोषियों को फांसी हो।


निर्भया की मां आशा देवी (फाइल फोटो)

आशा देवी रविवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में गांधी प्रतिमा चौराहे पर एक निजी व्यावसायिक समूह द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने पहुंची थीं।

उन्होंने ध्वजारोहण के बाद संवाददाताओं से निर्भया के दोषियों को माफ किये जाने को लेकर उठ रही आवाजों से जुड़े प्रश्न का जवाब देते हुये कहा कि बीते सात साल से वे अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा क्रूरतम अपराध सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत से लड़ती उनकी बेटी की आखिर क्या गलती थी।

उन्होंने कहा कि जिंदगी की जंग लड़ती उनकी बेटी को उन्होंने तड़पते-मरते हुए देखा है। ऐसी वेदना से ईश्वर सबको दूर रखे।

आशा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते सात वर्षों में कोई मानव अधिकार का नुमाइंदा उनसे नहीं मिला है। उन्हें तारीख पर तारीख मिल रही है। अब आगामी एक फरवरी को सभी दोषियों को फांसी मिले, इससे निर्भया को इंसाफ मिलेगा।
 

वार्ता
इंदौर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment