PM Modi @ 75: दिल्ली विधानसभा में लगेगी PM मोदी की जीवनयात्रा पर प्रदर्शनी

Last Updated 16 Sep 2025 12:41:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली विधानसभा परिसर में एक विशेष प्रदर्शनी ‘अपने प्रधानमंत्री को जानें’ आयोजित की जायेगी। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने यह जानकारी दी।


 गुप्ता ने सोमवार को बताया कि यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री की राजनीतिक यात्रा को प्रदर्शित करेगी और 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनता के लिए खुली रहेगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समारोह के तहत विधानसभा पुस्तकालय में प्रधानमंत्री पर केंद्रित एक समर्पित पुस्तक दीर्घा का उद्घाटन किया जाएगा ताकि विधायक और विद्वान उनके विचारों, शब्दों और कार्यों से सीख सकें।

इसमें आगे कहा गया है कि प्रधानमंत्री की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अनुरूप एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा, जो विकास, स्थिरता और अगली पीढ़ी को एक ऐसा भारत सौंपने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है जो अधिक हरा-भरा, स्वस्थ और अधिक लचीला हो।

गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित दिल्ली विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी हॉल और पुस्तकालय में समर्पित गैलरी का निरीक्षण किया और आगामी समारोह की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment