जेएनयू कुलपति बोले- जरूरत पड़ने पर बढाई जा सकती है रजिस्ट्रेशन की तारीख

Last Updated 10 Jan 2020 03:09:00 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि छात्रावास शुल्क से संबंधित एचआरडी मंत्रालय की तरफ से लिए गए पूर्व के सभी फैसलों को पूरी तरह से लागू किया गया है।


जेएनयू कुलपति एम जगदीश कुमार

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय और विश्वविद्यालय प्रशासन की पांच सदस्यीय टीम के बीच बैठक के बाद उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जरूरत पड़ने पर एक बार फिर सेमेस्टर पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि को आगे बढा सकता है।     

इस टीम में कुमार भी शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘‘छात्रावास शुल्क से संबंधित एचआरडी मंत्रालय में पूर्व में लिए गए सभी फैसलों को पूरी तरह से लागू किया गया है।’’      

यह आपात बैठक परिसर में जारी स्थिति पर चर्चा करने और छात्रों एवं प्रशासन के बीच मौजूदा गतिरोध को सुलझाने के लिए बुलाई गई थी।      

जेएनयू के रजिस्ट्रार और तीन रेक्टर भी इस टीम का हिस्सा थे।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment