कश्मीर मसले पर सरकार 7 दिन में दायर करेगी समीक्षा रिपोर्ट

Last Updated 10 Jan 2020 02:52:58 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निष्कर्षों का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि सरकार सात दिनों में समीक्षा रिपोर्ट दाखिल करके अपना पक्ष रखेगी।




भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने निष्कर्षों को साझा किया है और पांच सवालों का जवाब देने को कहा है। सरकार सात दिनों के भीतर अपनी समीक्षा रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करेगी।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी और सुरक्षा के बीच एक विवेकपूर्ण संतुलन की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि वह सरकार को इस बात की बधाई देना चाहते हैं कि राज्य में इतने लंबे अरसे तक शांति कायम है। सरकार ने इसके लिए कड़ी मशक्कत की है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment