राहुल बोले, बजट में आम आदमी मोदी की प्राथमिकता नहीं

Last Updated 10 Jan 2020 03:09:56 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि जन सामान्य के प्रति उन्हें कोई रुचि नहीं है इसलिए बजट पर ‘व्यापक विचार विमर्श’ में भी आम आदमी की बजाय वह अपने नजदीकी पूंजीपति मित्रों को ही महत्व देते हैं।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘मोदी का बजट को लेकर ‘व्यापक राय शुमारी’ भी उनके नजदीकी पूंजीपति मित्रों और बड़े धनपतियों के लिए आरक्षित है। हमारे किसानों, छात्रों, युवाओं, महिलाओं, सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों, छोटे कारोबारियों या मध्यम वर्ग के करदाताओं के प्रति उनकी कोई रुचि नहीं है।’’

मोदी सरकार को सूटबूट की सरकार बताते हुए उन्होंने इस ट्वीट के साथ प्रमुख उद्योगपतियों के साथ खिंचवाई गई मोदी की दो फोटो भी पोस्ट की हैं।

उन्होंने कहा कि जो उद्योगपति इन चित्रों में मोदी के साथ मौजूद हैं वे उनके नजदीकी हैं और उन्हीं से वह राय शुमारी करते हैं।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment