राजीव धवन को मुस्लिम पक्ष ने अयोध्या केस से हटाया
Last Updated 03 Dec 2019 11:30:31 AM IST
अयोध्या विवाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका में जिरह नहीं करेंगे।
![]() |
पुनर्विचार याचिका दायर करने वाले जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द ने धवन को मामले से हटा दिया है। इस बात की जानकारी खुद धवन ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है।
धवन ने लिखा है कि उन्हें बाबरी मस्जिद मामले के एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एजाज मकबूल द्वारा बर्खास्त किया गया है। उन्हें अस्वस्थ बताया गया है।
उन्होंने कहा कि अब पुनर्विचार याचिका या इस मामले में किसी भी सुनवाई में वह शामिल नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ‘अस्वस्थ’ बताना बकवास है।’’
| Tweet![]() |