जीडीपी को लेकर चिदंबरम का बीजेपी पर कटाक्ष, कहा- देश की अर्थव्यवस्था को अब भगवान बचाए
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से जीडीपी को लेकर की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा है।
![]() पी चिदंबरम (फाइल फोटो) |
चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा कि अब देश की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जीडीपी के आंकड़ों का कोई मतलब नहीं रह गया, निजी कर में कटौती होगी, आयात शुल्क में बढ़ोतरी की जाएगी। सुधार को लेकर भाजपा के ये विचार हैं।‘‘ चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘भारत की अर्थव्यवस्था को भगवान बचाए।‘‘
GDP numbers are irrelevant, personal tax will be cut, import duties will be increased.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) December 3, 2019
These are BJP’s ideas of reforms.
God save India’s economy.
गौरतलब है कि कापरेरेट कर में कटौती से जुड़े संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान दुबे ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि जीडीपी को रामायण और महाभारत मान लेना उचित नहीं है तथा अब भारत के लिए जीडीपी का कोई मतलब नहीं रह गया है।
| Tweet![]() |