हिंदू महासभा ने की 'मुगल गार्डन' का नाम बदलने की मांग

Last Updated 03 Dec 2019 12:31:38 PM IST

हिंदू महासभा ने राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर उसे देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के नाम पर किए जाने की मांग की है।


हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलना चाहते हैं।

चक्रपाणि ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि मुगलों ने अपने शासन काल में जो भ्रांतियां फैलाई थीं, आज, एक उद्योग का नाम, वह भी राष्ट्रपति भवन के अंदर मुगलों के नाम पर होना अस्वीकार्य है। इसीलिए मैंने इसका नाम देश के पहले राष्ट्रपति के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया है।"

चक्रपाणि ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने का समय मांगा है और वह उनसे मुलाकात कर मजबूती से यह मुद्दा उठाएंगे।

यह पहली बार नहीं है, जब मुगलों के नाम पर रखी गई इमारतों के नाम बदलने की बात की गई है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में औरंगजेब मार्ग का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment