सीबीआई ने दीपक तलवार को किया गिरफ्तार

Last Updated 26 Jul 2019 03:54:31 PM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार को एक अवैध विमानन सौदे से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया।


कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार (फाइल फोटो)

दिल्ली की एक अदालत द्वारा अग्रिम जमानत से इनकार किए जाने के बाद तलवार को गिरफ्तार किया गया।

विशेष सीबीआई न्यायाधीश अनिल कुमार सिसोदिया ने तलवार द्वारा दायर याचिका को अस्वीकार कर दिया।

इस याचिका को तलवार के वकील तनवीर अहमद मीर ने दाखिल किया था।

तलवार वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल मामले में तिहाड़ जेल में है। तलवार को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह तलवार का सामना दस्तावेजों से कराना चाहते हैं।

तलवार के वकील ने तर्क दिया कि गिरफ्तारी से पहले, अरेस्ट मेमो अनिवार्य गाइडलाइंस का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा, "रिकॉर्ड पर कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई है।"

मीर ने कहा, "तलवार बीमार है। उसे मधुमेह है और बाईपास सर्जरी हुई है। अगर उसे हिरासत में भेजा जाता है तो उसे वकील और उसके परिवार से मिलने की अनुमति होनी चाहिए।"

अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि तलवार ने कथित तौर पर विदेशी निजी एयरलाइंस के पक्ष में बिचौलिए का कार्य किया, जिससे राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया को भारी नुकसान हुआ।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment