बंगाल में राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों के परिजन मोदी के शपथ-ग्रहण में आमंत्रित

Last Updated 29 May 2019 01:00:21 PM IST

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है।


पीएम मोदी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पश्मिच बंगाल में पिछले कुछ सालों में राजनीतिक हिंसा के मामलों में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के परजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया है।

लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 303 सीटें जीती हैं, और पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा जहां उसने पिछले लोकसभा चुनाव की दो सीटों के मुकाबले इस बार 18 सीटों पर जीत दर्ज की।

चुनावों के दौरान, मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा का मुद्दा बार-बार उठाया था।

बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ-साथ किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोन्बे जीनबेकोव और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने गुरुवार को कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment