इस साल भारत दौरे पर आएंगे चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

Last Updated 29 May 2019 01:18:33 PM IST

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस साल अक्तूबर में दूसरी बार भारत के दौरे पर आएंगे जिसके लिए जगह और तारीखें तय की जा रही हैं।


मोदी और जिनपिंग (फाइल फोटो)

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच अगले अनौपचारिक शिखर बैठक के स्थान एवं तिथि तय करने के बारे में दोनों पक्ष राजनयिक चैनलों से सम्पर्क में हैं और इसे अंतिम रूप दिये जाने के बारे में ब्यौरा जारी किया जायेगा।    

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भारत और चीन के बीच अगली अनौपचारिक शिखर बैठक के बारे में एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही।    

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वुहान में पहली अनौपचारिेक शिखर बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी चिनंिफग ने 2019 में होने वाली अनौपचारिक बैठक के लिये भारत आने का प्रधानमंत्री मोदी का आमंत्रण स्वीकार किया था।’’   उन्होंने कहा कि अनौपचारिक शिखर बैठक के स्थान एवं तिथि तय करने के बारे में दोनों पक्ष राजनयिक चैनलों से सम्पर्क में हैं।   

उन्होंने कहा कि ब्यौरे को अंतिम रूप दिये जाने के बारे में आने वाले समय में इसकी जानकारी दी जायेगी।  

गौरतलब है कि एक समाचारपत्र में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच अगली अनौपचारिक बैठक 11 अक्तूबर को वाराणसी में आयोजित करने का प्रस्ताव किया है।     

गौरतलब है कि दोनों नेताओं के बीच पहली अनौपचारिक बैठक 27-28 अप्रैल 2018 में चीन के हुबई प्रांत के वुहान में हुई थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 10 घंटे तक चर्चा हुई थी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment