जगनमोहन रेड्डी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में की प्रार्थना

Last Updated 29 May 2019 01:00:20 PM IST

वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने यहां तिरुमला के प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में बुधवार को प्रार्थना की।


जगनमोहन रेड्डी ने भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में की प्रार्थना

गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार रेड्डी विजयवाड़ा से एक विशिष्ट विमान से मंगलवार को यहां पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से पहाड़ियों पर पहुंचे।      

पहाड़ियों पर रात भर रुकने के बाद वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख आज सुबह भगवान वेंकटेश्वर के प्राचीन मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की।      

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर से निकलने से पहले रेड्डी को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के अधिकारियों ने सिल्क के पवित्र वस्त्र, स्मरण चिह्न और प्रसाद दिया वहीं पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्हें आशीर्वाद दिया।      

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बाद में वह दरगाह, चर्च और अपने दिवंगत पिता और अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखरा रेड्डी के स्मारक पर जाने के लिए अपने गृह जिले कडपा के लिए रवाना हो गए।

भाषा
तिरुपति (आंध्र प्रदेश)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment