सीबीआई मुद्दे पर संसद में हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सरकार पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए आज राज्यसभा में हंगामा किया जिसके चलते सदन की कार्यवाही पहले दो बजे और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
![]() संसद (फाइल फोटो) |
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह के स्थगन के बाद दो बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू करनी चाहिए सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है। नायडू ने कहा कि उन्होंने सुबह ही सदस्यों को शून्यकाल में इस मुद्दे पर बोलने का मौका दिया था। उस समय आपकी पार्टी के सदस्य आसन के निकट आ गये थे।
इसी बीच तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के सदस्य आसन के निकट आकर नारे लगाने लगे। नायडू ने कहा कि क्या आप सदन में चर्चा नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है जिसमें सभी सदस्य जनहित और राष्ट्रहित से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठा सकते हैं। सदस्यों के शांत नहीं होने पर नायडू ने कहा कि क्या आप कार्यवाही में बाधा डालना चाहते हैं। विपक्षी सदस्यों ने उनकी बातों पर ध्यान दिये बिना हंगामा जारी रखा जिस पर नायडू ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले भी सीबीआई के मुद्दे पर ही सदन की कार्यवाही सुबह ही दो बजे तक स्थगित कर दी गयी थी।
संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन था। पहले दिन राष्ट्रपति ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण किया था। इसके अगले दिन अंतरिम बजट पेश किया गया था।
आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी लेकिन हंगामे के कारण कोई कामकाज नहीं हो सका।
शीतकालीन सत्र में भी राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण कोई ठोस कामकाज नहीं हो सका था।
लोकसभा में तृणमूल सदस्यों का हंगामा
पश्चिम बंगाल में सीबीआई और पुलिस के बीच गतिरोध के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही जब दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे आरंभ हुई तो स्थिति हंगामेदार बनी रही। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य आसन के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है और ऐसे में सदस्य अपनी जगह पर चले जाएं और कार्यवाही चलने दें।
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे तृणमूल सदस्यों से कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में चल रहा है और फैसला वहीं होना है और ऐसे में यहां हंगामा करने से क्या होगा।
सुमित्रा महाजन की अपील के बाद भी तृणमूल सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। इस पर स्पीकर ने करीब दो बजकर 10 मिनट पर कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले तृणमूल सदस्यों के हंगामे के कारण ही सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।
| Tweet![]() |