‘कपटी’ सरकार को नियंत्रित करने के लिए लागू हो राष्ट्रपति शासन: बाबुल सुप्रियो
केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की ‘कपटी’ सरकार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।
![]() बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो) |
सुप्रियो ने राज्य की मौजूदा स्थिति को ममता बनर्जी द्वारा ‘अपने भ्रष्ट और दागी साथियों का ढाल बनाने’ के लिए बनाया गया संवैधानिक संकट करार देते हुए ट्विटर पर कहा, ‘‘एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री की नेतृत्व वाली ‘कपटी’ सरकार को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। बंगाल में क्या हो रहा है? केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। रैलियों की अनुमति देने से इंकार किया गय। अमित शाह के हेलिकॉप्टर को नहीं उतरने दिया गया। उनकी (ममता बनर्जी) पार्टी के ‘गुंडे’ भाजपा के समर्थकों की हत्या कर रहे हैं। संघीय ढांचे का अपमान किया जा रहा है। हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हैं।’’
President’s Rule should be imposed on West Bengal to control this ‘Rogue’ #TMchhi Govt under a corrupt CM MamtaBanerjee•This is a constitutional crisis ‘created’ by Mamta to shield her corrupt & tainted accomplices
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 3, 2019
What's happening in Bengal?
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 3, 2019
- Arrests CBI
- Denied permission for rallies
- Doesn’t let @AmitShah’s choppers land
- Let’s her goonda party men to kill BJP supporters
- Insults federal system
We demand #PresidentRuleInBengal. #MamataFearsBJP #MamataBlocksCBI
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लालू प्रसाद यादव ममता बनर्जी को फोन करते हैं और कहते हैं कि ‘हम आपके साथ हैं’ उनका कहने का मतलब है दीदी डरो मत भ्रष्टाचार के आरोप में आप अकेले जेल में नहीं रहेंगी हम आपके साथ रहेंगे।’’
Lalu Prasad Jadav calls Mamta Banerjee to say “Hum Aapke Saath Hain” What he meant was ‘Didi Darro mat, Brashtachaar ke arop me aap akele Jail me nehi rehenge - Hum Saath Saath Hain - rehenge”
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) February 3, 2019
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष बनर्जी पर चिटफंड घोटाले की जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया और कहा कि वह दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं।
घोष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में न लोकतंत्र और न संविधान यहां तक की सीबीआई भी सुरक्षित नहीं है।’’
| Tweet![]() |