‘कपटी’ सरकार को नियंत्रित करने के लिए लागू हो राष्ट्रपति शासन: बाबुल सुप्रियो

Last Updated 04 Feb 2019 10:22:24 AM IST

केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की ‘कपटी’ सरकार को नियंत्रित करने के लिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।


बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

सुप्रियो ने राज्य की मौजूदा स्थिति को ममता बनर्जी द्वारा ‘अपने भ्रष्ट और दागी साथियों का ढाल बनाने’ के लिए बनाया गया संवैधानिक संकट करार देते हुए ट्विटर पर कहा, ‘‘एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री की नेतृत्व वाली ‘कपटी’ सरकार को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए। बंगाल में क्या हो रहा है? केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। रैलियों की अनुमति देने से इंकार किया गय। अमित शाह के हेलिकॉप्टर को नहीं उतरने दिया गया। उनकी (ममता बनर्जी) पार्टी के ‘गुंडे’ भाजपा के समर्थकों की हत्या कर रहे हैं। संघीय ढांचे का अपमान किया जा रहा है। हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हैं।’’ 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘लालू प्रसाद यादव ममता बनर्जी को फोन करते हैं और कहते हैं कि ‘हम आपके साथ हैं’ उनका कहने का मतलब है दीदी डरो मत भ्रष्टाचार के आरोप में आप अकेले जेल में नहीं रहेंगी हम आपके साथ रहेंगे।’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष बनर्जी पर चिटफंड घोटाले की जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया और कहा कि वह दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं।
घोष ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में न लोकतंत्र और न संविधान यहां तक की सीबीआई भी सुरक्षित नहीं है।’’

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment