स्मृति ईरानी बोलीं, मोदी संन्यास लेंगे तो मैं भी छोड़ दूंगी राजनीति

Last Updated 04 Feb 2019 10:07:56 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी।


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

हालांकि, स्मृति ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे।          

उन्होंने ‘वर्ड्स काउंट महोत्सव’ में एक परिचर्चा के दौरान यह कहा। जब एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह कब ‘प्रधान सेवक’ बनेंगी। दरअसल, इस शब्द का इस्तेमाल मोदी खुद के लिए करते हैं।        

केंद्रीय मंत्री ने इस पर जवाब दिया, ‘‘ कभी नहीं। मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं।‘‘           

उन्होंने कहा, ‘‘जिस दिन ‘प्रधान सेवक’ नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी।‘‘ 

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment