Bihar: PM मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया शुभारंभ, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Last Updated 16 Sep 2025 10:20:17 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्णिया जिले में लगभग 36,000 करोड़़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की सोमवार को शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने पूर्णिया हवाई अड्ड़े पर नवनिर्मित टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया।


मोदी ने पूर्णिया–कोलकाता मार्ग पर पहली उड़़ान को हरी झंड़ी दिखाई। समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार‚ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी‚ कई केंद्रीय मंत्री‚ राज्य मंत्री‚ सांसद और विधायक उपस्थित थे। 

मोदी ने भागलपुर के पीरपैंती में 25,000 करोड़़ रुपये की लागत वाली ताप विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी। यह राज्य में निजी क्षेत्र का सबसे बड़़ा निवेश है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा‚'इसे ‘अल्ट्रा–सुपर क्रिटिकल'‚ कम उत्सर्जन वाली तकनीक के आधार पर डि़ज़ाइन किया गया है। यह परियोजना बिजली प्रदान करेगी और बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को मज़बूत करेगी।' प्रधानमंत्री ने 2,680 करोड़़ रुपये से अधिक की लागत वाली कोसी–मेची अंतर–राज्यीय नदी संपर्क परियोजना के प्रथम चरण की आधारशिला भी रखी। उन्होंने कहा‚“यह परियोजना नहर के उन्नयन पर केंद्रित होगी–जिसमें नहर से गाद निकालना‚ टूटी हुई संरचनाओं का पुनर्निर्माण‚ और पानी जमने वाली जगह का नवीनीकरण शामिल है। साथ ही‚ नहर की पानी छोड़़ने की क्षमता 15,000 क्यूसेक से बढाकर 20,000 क्यूसेक की जाएगी।” 

अधिकारी ने बताया कि इस परियोजना से पूर्वोत्तर बिहार के कई जिलों को सिंचाई विस्तार‚ बाढ नियंत्रण और कृषि लचीलापन का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री ने रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बिक्रमशिला–कटेरिया के बीच 2,170 करोड़़ रुपये से अधिक की लागत वाली रेल लाइन की आधारशिला रखी। मोदी ने अररिया और गलगलिया के बीच 4,410 करोड़़ रुपये की लागत से बनी नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अररिया–गलगलिया (ठाकुरगंज) खंड़ पर एक रेलगाड़़ी को हरी झंड़ी दिखाई‚ जिससे अररिया और किशनगंज जिलों के बीच सीधा रेल संपर्क स्थापित होगा॥। किसी भी चुनौती से मिलकर निपटने को तैयार रहें सेनाएं ॥ 

राज्य के विकास को पचा नहीं पा रहे राजद–कांग्रेसः मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में राजद और कांग्रेस पर उनके शासनकाल में कथित कुशासन का आरोप लगाते हुए सोमवार को निशाना साधा और दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में “माताएं और बहनें” उन्हें करारा जवाब देंगी। 

पूर्णिया में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार उन्हें बाहर करेगी। उन्होंने कहा‚“बिहार ने राजद और कांग्रेस के कुशासन के कारण बहुत कष्ट झेला है। वे राज्य का विकास पचा नहीं पा रहे हैं। माताएं और बहनें चुनाव में विपक्ष को करारा जवाब देंगी।” 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने देश के विकास‚ सुरक्षा और संरक्षा में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। राजद और कांग्रेस के नेताओं पर केवल अपने परिवार की चिंता करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह (मोदी) “सबका साथ‚ सबका विश्वास” में भरोसा करते हैं। 

उन्होंने कहा‚ “मोदी का मूलमंत्र गरीबों का साथ देना है।” प्रधानमंत्री ने बताया कि किसानों के हित में केंद्र ने ‘राष्ट्रीय मखाना बोर्ड़' के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।

किसी भी चुनौती से मिलकर निपटने को तैयार रहें सेनाएं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सशस्त्र बलों के शीर्ष सैन्य कमांडरों से पहली बार मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढती वैश्विक अनिश्चितताओं और ‘न्यू नॉर्मल' के बीच किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए तीनों सेनाओं में एकीकरण‚ आत्मनिर्भरता और नवाचार के क्षेत्र में तेजी से आगे बढाने को कहा है।

मोदी ने सोमवार को यहां विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) स्थित सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में संयुक्त कमांडरों के 16 वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने तीन दिन तक चलने वाले सम्मेलन के पहले दिन शीर्ष कमांडरों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं से भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहने के उद्शेय उनके बीच परस्पर एकजुटता‚आत्मनिर्भरता और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 को रक्षा क्षेा में ‘सुधारों का वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह तीनों सेनाओं के बीच एकीकरण की बढावा देने‚ आत्मनिर्भरता और नवाचार से संबंधित सभी नीतियों‚योजनाओं और कदमों पर जल्द से जल्द अमल करे। 

 

भाषा/वार्ता
पूर्णिया/कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment