BMW Accident: दिल्ली की अदालत ने महिला आरोपी को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Last Updated 16 Sep 2025 09:45:17 AM IST

दिल्ली की एक अदालत ने धौला कुआं में हुई ‘बीएमडब्ल्यू-मोटरसाइकिल’ दुर्घटना की आरोपी महिला को सोमवार को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


इस दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी घायल हो गईं।

आरोपी कार चालक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा ने बताया कि आरोपी गगनप्रीत कौर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट आकांक्षा सिंह के आवास पर पेश किया गया।

मजिस्ट्रेट ने कहा कि कौर (38) से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता नहीं है, इसके साथ ही उसे (आरोपी को) न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

न्यायाधीश ने कौर की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस और मृतक के परिजनों को नोटिस भी जारी किया तथा 17 सितंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

मामले की अगली सुनवाई उसी दिन होगी।

पुलिस ने बताया कि कौर को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गैर-इरादतन हत्या और अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment