कोविंद ने महिला दिवस पर महिलाओं को दी शुभकामनाएं

Last Updated 07 Mar 2018 08:26:52 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को व्यवहार में समान अवसर मिले जिसकी वह हकदार है.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं. यह दिन जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के व्यक्तिगत या पेशेवर स्तर पर किए गए योगदान को पहचान देने और सम्मानित करने का अवसर है.''
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय महिलाओं ने अक्सर बडी चुनौतियों के बीच अपने प्रयासों से सराहनीय सफलता हासिल की है. वे अपने परिवारों के साथ ही हमारे समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
           
कोविंद ने कहा, ''इस अवसर पर हम सब मिलकर एक ऐसे समाज के निर्माण में योगदान करें जहां महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास हो सके और राष्ट्र के विकास में वह अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें.''


    
राष्ट्रपति ने कहा, ''हम सबको एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को समान अवसर और समान व्यवहार के रूप में वह सब मिले जिसकी वह हकदार है.''

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment