कोविंद ने महिला दिवस पर महिलाओं को दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम सभी को एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को व्यवहार में समान अवसर मिले जिसकी वह हकदार है.
![]() राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो) |
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैं सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं. यह दिन जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के व्यक्तिगत या पेशेवर स्तर पर किए गए योगदान को पहचान देने और सम्मानित करने का अवसर है.''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय महिलाओं ने अक्सर बडी चुनौतियों के बीच अपने प्रयासों से सराहनीय सफलता हासिल की है. वे अपने परिवारों के साथ ही हमारे समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
कोविंद ने कहा, ''इस अवसर पर हम सब मिलकर एक ऐसे समाज के निर्माण में योगदान करें जहां महिलाओं को अपनी पूरी क्षमता का एहसास हो सके और राष्ट्र के विकास में वह अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें.''
राष्ट्रपति ने कहा, ''हम सबको एक ऐसे भविष्य के निमार्ण में सलंग्न होना चाहिए जहां हर भारतीय महिला को समान अवसर और समान व्यवहार के रूप में वह सब मिले जिसकी वह हकदार है.''
| Tweet![]() |