बीएसएफ जवान की सैलरी काटने पर पीएम मोदी नाराज, वापस ली गई सजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अपने जवान संजीव कुमार का वेतन नहीं काटेगा.
![]() फाइल फोटो |
दरअसल प्रधानमंत्री के नाम से पहले जवान ने सम्मानसूचक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था और कमाडेंट ने उसका सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया था. मामला मीडिया में आने के बाद मोदी ने इस पर स्वत संज्ञान लिया और जवान का वेतन काटने के आदेश पर नाराजगी जताई और इसे वापस लेने का निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री के आदेश के बाद बीएसफ ने आधिकारिक ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है. बल ने ट्वीटर पर लिखा है प्रधानमंत्री ने इस मामले पर नाराजगी जताई और जवान को सजा के तौर पर वेतन काटने के निर्णय को तुंरत वापस लेने का आदेश दिया है.
Honourable PM had expressed his displeasure and directed @BSF_India to immediately withdraw the punishment.
— BSF (@BSF_India) March 7, 2018
इस मामले में जवान को सजा देने वाले कमाडेंट को भी इस बात के लिए चेतावनी दी गई है कि उसने मामले में न्यायपूर्ण रुख नहीं अपनाया.
| Tweet![]() |