भारत आने के इच्छुक म्यांमार के नागरिकों को ग्रैटिस वीजा देगा भारत : मोदी

Last Updated 06 Sep 2017 05:39:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घोषणा की है कि भारत आने के इच्छुक म्यांमार के नागरिकों को ग्रैटिस वीजा (नि:शुल्क वीजा) दिया जाएगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के साथ विस्तृत मुद्दों पर बातचीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त बयान में मोदी ने यह घोषणा की.

मोदी ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने भारत आने के इच्छुक म्यांमार के सभी नागरिकों को ग्रैटिस वीजा (नि:शुल्क वीजा) देने का निर्णय लिया है.   उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत ने म्यांमार के 40 नागरिकों को छोड़ने का निर्णय लिया है जो इस समय भारत की विभिन्न जेलों में बंद हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, हम आशा करते हैं कि वे जल्द ही म्यांमार में अपने परिवारों से फिर से मिल सकेंगे. मोदी ने जोर देकर कहा कि म्यांमार आज जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, भारत उसके साथ खड़ा है.



उन्होंने कहा,  मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम परस्पर लाभ के लिए सशक्त और नजदीकी साझेदारी बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे.  

इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत में मोदी ने कहा था, हम हमारी 'सबका साथ सबका विकास' पहल के तहत म्यांमार के विकास के प्रयासों में योगदान देना चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि म्यांमार के साथ संबंधों को और मजबूत करना पड़ोसी होने के नाते और एक्ट ईस्ट नीति के संदर्भ में भारत के लिए प्राथमिकता है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment