डाटा साझा नीति पर हलफनामा दे व्हाट्सऐप और फेसबुक

Last Updated 06 Sep 2017 06:25:32 PM IST

उच्चतम न्यायालय ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और मैसेजिंग नेटवर्क व्हाट्सऐप के बीच डाटा साझा करने संबंधी समझौते के बारे में हलफनामा दायर करने को कहा है.


(फाइल फोटो)

न्यायालय ने फेसबुक और व्हाट्सऐप को चार सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का बुधवार को निर्देश दिया.

शीर्ष अदालत ने दोनों कंपनियों को यह आश्वासन देने को भी कहा है कि वे तीसरे पक्ष के साथ उपभोक्ताओं का डाटा साझा नहीं करेंगे.

व्हाट्सऐप और फेसबुक की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अरविंद दातार ने कहा कि ये कंपनियां किसी अन्य पक्ष के साथ उपभोक्ताओं का डाटा साझा नहीं करती हैं.

इस बीच केंद्र सरकार की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायालय को अवगत कराया कि सरकार ने डाटा संरक्षण पर विचार-विमर्श के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी एन श्रीकृष्णा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है.



मेहता ने दलील दी कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद डाटा संरक्षण को लेकर कानून भी बनाया जा सकता है.

इसके बाद न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 नवम्बर की तारीख मुकर्रर की.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment