हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने विवादित ऐड पर मांगी माफी

Last Updated 06 Sep 2017 04:10:50 PM IST

जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने अपने विवादित विज्ञापन को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.


हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (फाइल फोटो)

इस विवादित विज्ञापन में सरस्वती, लक्ष्मी, दुर्गा, गणेश, कार्तिकेय आदि को हबीब के ब्यूटी पार्लर में आराम करते हुए दर्शाया गया है. इस विज्ञापन का टैग लाइन ईश्वर भी जेएच सैलून आते हैं हैं.
          
हबीब ने अपने ट्विटर एकाऊंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने विवादित विज्ञापन के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका मकसद  किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह  विज्ञापन उनकी कंपनी ने नहीं बल्कि एक .सहयोगी. ने जारी किया था और इसके  लिए उनकी स्वीकृति नहीं ली गयी थी.

 


      
विज्ञापन को लेकर खासा विवाद हुआ और लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विज्ञापन जानबूझकर लाया गया. हबीब के ट्विटर पर कार्यकारी निदेशक प्राग दोषी का एक पत्र भी शेयर किया गया है.

यह पत्र हिन्दू आश्रम के आचार्य  जितेन्द्र महाराज को संबोधित किया गया है. पा में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानीय लोगों न बिना अनुमति के लाये गये कंपनी ने इस विज्ञापन को वापस ले लिया है.
 

देखे वीडियो

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment