पीएम मोदी ने फडणवीस को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Last Updated 29 Aug 2017 10:30:40 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई और आसपास के इलाकों में मूसलाधार वर्षा के कारण उत्पन्न संकट की स्थिति से निबटने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री ने इस संबंध में आज फडणवीस से फोन पर बात की और मुंबई सहित महाराष्ट्र के वर्षा से प्रभावित सभी क्षेत्रों में उत्पन्न स्थिति से निबटने के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

उन्होंने मुंबई तथा आस पास रहने वाले लोगों से भारी वर्षा को देखते हुए सुरक्षित रहने तथा सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की.



मुंबई और आस-पास के इलाकों में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण सामान्य जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मध्य, पश्चिमी और हार्बर रेलवे और लोकल ट्रेन सेवाएं ठप पड़ गई है. कई उड़ाने में भी रद्द कर दी गई हैं.

मौसम विभाग ने समुद्र में ज्वार आने की चेतावनी भी जारी की गयी है जिसके कारण वर्ली सी लिंक ब्रिज बंद कर दिया गया है. मुंबई महानगर पालिका के कर्मचारी विभिन्न इलाकों से पानी निकालने में जुटे हैं.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment