गुजरात रास चुनाव : चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद शुरू नहीं हुई मतगणना
कांग्रेस ने दावा किया है कि चुनाव आयोग की ओर से इसके दो बागी विधायकों के मत रद्द किये जाने की मांग स्वीकार करने के बाद गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर आज हुए चुनाव की मतगणना शुरू करने के इसके आदेश पर रिटर्निंग ऑफिसर डी एम पटेल ने भाजपा के दबाव में अमल नहीं किया है.
![]() संसद भवन |
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात में पत्रकारों से कहा कि आयोग के आदेश के बाद भी मतगणना शुरू नहीं हुई है. रिटर्निंग आफिसर भाजपा के दबाव में हैं.
उन्होंने दावा किया कि आयोग ने भाजपा की कुछ शिकायतों का पहले ही निपटारा कर दिया है. मतगणना जल्द से जल्द शुरू होनी चाहिए.
श्री मोढवाडिया ने कांग्रेस के इकलौते उम्मीदवार अहमद पटेल की आसान जीत का दावा किया है. नियत समय के अनुसार पांच बजे शाम को ही मतगणना शुरू होनी थी पर कांग्रेस की अर्जी के चलते आयोग ने रात साढे ज्ञारह बजे अपना फैसला सुनाया और वोटों की गिनती शुरू करने के भी निर्देश दिये.
| Tweet![]() |