गुजरात राज्यसभा चुनाव : अहमद पटेल ने आयोग के आदेश का किया स्वागत
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने गुजरात में तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के बाद इनमें से दो वोटों को तकनीकी आधार पर रद्द करने की कांग्रेस की मांग को स्वीकार करने और उसके दो बागियों के वोट रद्द करने के चुनाव आयोग के आदेश का स्वागत किया है.
![]() कांग्रेस नेता अहमद पटेल (फाइल फोटो) |
श्री पटेल ने चुनाव आयोग के आदेश के बाद कहा, मैं आयोग के फैसले की सराहना करता हूं. हमें जीत का पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि आयोग के इस फैसले से गुजरात में कांग्रेस की नैतिक जीत हुई है.
इससे पहले चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में आज विपक्षी विधायकों के कम से कम नौ क्रॉस वोटिग के बीच तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के बाद इनमें से 2 वोटों को तकनीकी आधार पर रद्द करने की कांग्रेस की मांग को आखिरकार स्वीकार कर लिया. आयोग ने वाघेला गुट के दो विधायको राघवजी पटेल और भोला गोहिल के मतों को रद्द कर दिया.
यह चुनाव भाजपा की श्रीमती स्मृति ईरानी (केंद्रीय मंत्री) तथा दिलीप पंडया और कांग्रेस के अहमद पटेल (श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव) के कार्यकाल पूरा होने (18 अगस्त तक) के नजदीक पहुंचने के कारण हुए हैं.
भाजपा ने अपने अध्यक्ष अमित शाह तथा श्रीमती ईरानी और कांग्रेस छोड कर भाजपा में आये बलवंतसिंह राजपूत के रूप में तीन उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस के एकमा उम्मीदवार के तौर पर श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मैदान में हैं.
| Tweet![]() |