पुंछ में पाक गोलीबारी में जवान की मौत
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आज नियंत्रण रेखा पार से पाकिस्तान द्वारा की गयी गोलीबारी में एक भारतीय जवान की मौत हो गयी.
![]() पुंछ में पाक गोलीबारी में जवान की मौत (फाइल फोटो) |
सेना के सूत्रों ने बताया कि जिले के मनकोट-बालनोई सेक्टर में नियंत्रणरेखा पर एक अग्रिम चौकी पर पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गयी.
कल बारामूला जिले के उरी सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तानी जवानों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में सेना का एक जवान घायल हो गया.
पाकिस्तानी सेना ने सात अगस्त को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की बाबा खोरी पट्टी में एलओसी पर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.
पाकिस्तानी सेना इस साल एक अगस्त तक 285 बार ऐसे संघर्ष विराम उल्लंघन कर चुकी है. पिछले साल यह संख्या 228 थी.
| Tweet![]() |