दुनिया की सबसे वजनी महिला इमान को अस्पताल से छुट्टी मिली

Last Updated 04 May 2017 03:03:13 PM IST

कुछ दिनों पहले तक दुनिया की सबसे वजनी महिला के तौर पर देखी जाने वाली मिस की नागरिक इमान अहमद को गुरूवार को मुंबई के सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी


फाइल फोटो

जहां भीषण मोटापे से परेशान इस महिला का इलाज किया गया.
   
बैरियाट्रिक सर्जन मुफज्जल लकड़वाला ने कहा कि 37 वर्षीय इमान को गुरूवार को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट के करीब छुट्टी दे दी गयी जहां से वह आगे के इलाज के लिये संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जायेंगी.
   
उन्होंने कहा कि इमान को सैफी अस्पताल से यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल दो के गेट नंबर 5 तक ले जाने के लिये एक ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया गया. यूएई के लिये उसकी उड़ान शाम 6 बजे है.


   
लकड़वाला के मुताबिक, इमान का वजन अब 170 किलोग्राम तक आ गया है (बुधवार शाम तक).
   
इस साल फरवरी में जब वह भारत आई थी तो उसका वजन 498 किलोग्राम था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment