स्वच्छ सर्वेक्षण-2017: गुजरात सबसे साफ और यूपी सबसे गंदा

Last Updated 04 May 2017 04:16:06 PM IST

साफ सफाई के मामले में गुजरात जहां अव्वल साबित हुआ है वहीं उत्तर प्रदेश इस मामले में नीचे से अव्वल आया है.


गुजरात सबसे साफ और यूपी सबसे गंदा

केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने 'स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' के तहत देश भर के सबसे साफ सुथरे शहरों की सूची आज जारी की.

इस सूची में जहां स्वच्छता में टॉप 50 शहरों में सबसे ज्यादा 12 शहर के साथ गुजरात सबसे साफ राज्य है वहीं अंतिम स्थान पर रहे 50 शहरों में से आधे यूपी के हैं यानि यूपी सबसे गंदा राज्य है.

रैंकिंग में मध्य प्रदेश का इंदौर पहले नंबर पर रहने के साथ देश का सबसे स्वच्छ शहर है, जबकि भोपाल दूसरे नंबर पर है.

इस साल जनवरी और फरवरी में हुए इस सर्वेक्षण में देश के कुल 434 शहरों को शामिल किया गया था.

स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 50 शहरों में सबसे ज्यादा 12 शहर गुजरात के जबकि मध्य प्रदेश 11 शहरों के साथ स्वच्छता के मामले में दूसरे स्थान पर है. खास बात ये है कि ये दोनों ही राज्य बीजेपी शासित है.

'स्वच्छ सर्वेक्षण-2017' में यूपी का सबसे बुरा हाल है. लिस्ट में सबसे नीचे रहे या यूं कहें कि गंदगी के मामले में टॉप पर रहे 50 शहरों में से 25 शहर के साथ यूपी पहले नंबर पर है. यहां खास बात ये है कि अब ये भी बीजेपी शासित राज्य ही है.

स्वच्छता सूची में उत्तर प्रदेश का गोंडा सबसे गंदा शहर है. गोंडा इस लिस्ट में सबसे आखिरी 434वें नंबर पर रहा, जबकि राजधानी लखनऊ 269वें स्थान पर है. यूपी के महज एक ही शहर वाराणसी ने इस लिस्ट में टॉप 50 में स्थान हासिल करके कुछ लाज बचायी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्ष्‍ोत्र वाराणसी इस लिस्ट में 32वें स्थान पर है.

सर्वेक्षण में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़ दादर तथा नगर हवेली, गोवा, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और सिक्किम का 1-1 शहर, आंध्र प्रदेश के 32, असम के चार, बिहार के 27, छत्तीसगढ़ के 8, दमन और दिव के 2, दिल्ली के 5, गुजरात के 31, हरियाणा के 18, हिमाचल प्रदेश के 2, जम्मू कश्मीर के 4, झारखंड के 9, कर्नाटक के 27, केरल के 9, मध्य प्रदेश के 35, महाराष्ट्र के 44, नगालैंड के 2, ओडिशा के 9, पुड्डुचेरी के 2, पंजाब के 16, राजस्थान के 29, तमिलनाडु के 28, तेलंगाना के 12, उत्तराखंड के 6 और उत्तर प्रदेश के 62 शहरों को शामिल किया गया है.

 

दीप्ति प्रकाश


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment