Bihar Assembly Election 2025: बिहार में 'INDIA’ गठबंधन तय करेगा CM का चेहरा : धर्मेन्द्र यादव

Last Updated 25 Aug 2025 02:53:39 PM IST

आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद एवं लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक धर्मेन्द्र यादव (Dharmendra Yadav) ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन तय करेगा।


यादव ने यह भी कहा कि प्रमुख दल होने के नाते वहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दावा बनता है।

सपा सांसद यादव ने रविवार रात संवाददाताओं से कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा लिया जाएगा।

जब उनसे पूछा गया कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, तो यादव ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन के लोग निर्णय लेंगे।’’

यादव ने यह भी कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि बिहार में मुख्य दल कौन है और मुख्य दल के नेता कौन हैं।

स्वाभाविक है कि राजद मुख्य दल है और उनका दावा बनता है।

हालांकि, अंतिम फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा ही लिया जाएगा।’’

भाषा
बलिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment