बिलकिस बानो रेप केस: 11 दोषियों की उम्रकैद की सजा बरकरार

Last Updated 04 May 2017 12:13:03 PM IST

बॉम्बे हाई कोर्ट ने साल 2002 में गुजरात दंगों के दौरान हुए बिलकिस बानो रेप केस में आज महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए 11 लोगों की उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा.


(फाइल फोटो)

इस मामले में निचली अदालत के साल 2008 के फैसले को चुनौती दी गयी थी.

न्यायमूर्ति विजया कापसे और न्यायमूर्ति मृदुला भाटकर की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन प्रमुख्य आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की थी जिसे कोर्ट ने ठुकरा दिया.

गोधराकांड के बाद हुए गुजरात दंगे में बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी और उसके 14 रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया गया था.

दोषियों ने बिलकिस बानो का बलात्कार कर उसे मुर्दा समझकर छोड़ दिया था.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment