Video: आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा ऑपरेशन, शोपियां में 20 गांवों की घेराबंदी

Last Updated 04 May 2017 01:05:00 PM IST

सुरक्षा बलों ने कश्मीर के शोपियां जिले के कई इलाकों में आतंकवादियों के खिलाफ आज एक बड़ा अभियान शुरू किया, लेकिन पथराव करने वाली भीड़ उनके प्रयासों में बाधा डाल रही है.


(फाइल फोटो)

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद शोपियां और पुलवामा जिले में लगभग 20 गांवों की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया है.

इस माह दक्षिण कश्मीर के कई बैंकों में विशेषकर शोपियां और पुलवामा जिले के बैंकों में अनेक हमले हुए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आधी रात को शुरू किए इस अभियान में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि हालांकि इन इलाकों में कुछ समूहों के सुरक्षा बलों पर पथराव करने से अभियान बाधित हो रहा है. हिंसक लोगों पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

उन्होंने बताया कि पथराव करने वालों को भगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और पथराव करने वालों के बीच झड़पों में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, अभियान अभी जारी है.

अधिकारियों द्वारा 22 ऐसे स्थानों और एपलिकेशन पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद हाल ही में बड़े आतंकवादी समूहों- कुछ मामलों में तो यह संख्या 30 तक पहुंच गई है के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो दक्षिण कश्मीर इलाके, विषेशकर शोपियां जिले के हैं.


 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment