जर्मनी की अर्थव्यवस्था अप्रैल-जून तिमाही में 0.3 प्रतिशत सिकुड़ गई जो पिछले अनुमान से अधिक बुरी स्थिति है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

|
संघीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि जून में विनिर्माण एवं निर्माण क्षेत्र का उत्पादन कमजोर रहा और घरेलू खर्च में भी कमी आई। इसकी वजह से अर्थव्यवस्था में जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई। मार्च तिमाही में अर्थव्यवस्था 0.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी।
हालांकि, जुलाई के अंत में जारी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया था कि यूरोपीय संघ में शामिल देशों में से सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जून तिमाही में 0.1 प्रतिशत की दर से घटी है।
अमेरिका की तरफ से यूरोपीय संघ पर लगाए गए उच्च शुल्कों ने इस गिरावट में बड़ी भूमिका निभाई है।
आईएनजी के अर्थशास्त्री कार्स्टन ब्रजेस्की ने कहा कि अमेरिकी शुल्क का असर साल की दूसरी तिमाही में स्पष्ट दिखाई दिया और अर्थव्यवस्था में ठोस सुधार होने में एक साल तक लग सकता है।
जर्मनी की अर्थव्यवस्था पिछले दो वर्षों से कमोबेश गिरावट के दौर में है। ऐसी स्थिति में चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की सरकार ने निवेश प्रोत्साहन और अगले 12 साल में 500 अरब यूरो की आधारभूत संरचना योजना शुरू की है। पिछले महीने कई कंपनियों ने अगले तीन वर्षों में 631 अरब यूरो निवेश का वादा भी किया।
| | |
 |