Video: पठानकोट में मिला लावारिस बैग, पैदा हुई सुरक्षा संबंधी चिंता

Last Updated 04 May 2017 11:19:30 AM IST

पठानकोट में डलहौजी चौक के निकट गुरूवार को एक लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा संबंधी चिंता पैदा हो गई.


फाइल फोटो

हालांकि बैग की जांच के बाद पुलिस को उसमें बैटरियां मिलीं.
   
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक शील सोनी ने कहा, ‘‘एक स्थानीय व्यापारी ने किसी से झगड़ा हो जाने के बाद बैटरियों से भरा एक बैग डलहौजी चौक पर छोड़ दिया था.’’


   
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने बैग छोड़ा था, उसे हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है.
   
वर्ष 2016 में वायुसेना के अड्डे पर आतंकवादी हमला होने के बाद पठानकोट सुर्खियों में आ गया था. इस हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.

देखे वीडियो

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment