बर्बरता के विरोध में गुजरात में सड़क पर पेन्ट किया पाकिस्तान का झंडा
Last Updated 04 May 2017 11:03:38 AM IST
भारतीय जवानों के पार्थिव शरीर के साथ पाकिस्तान की बर्बरता से पूरा देश गुस्से में है और बदले की मांग कर रहा है.
![]() रोड पर पेन्ट किया पाक का झंडा |
पाकिस्तान पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए गुजरात के आणंद में स्थानीय युवाओं ने कुछ अलग अंदाज अपनाया.
जिले के ग्रीन लैंड चौराहे पर युवाओं ने पाकिस्तान के विरोध में सड़क पर बड़ा सा पाकिस्तान का राष्ट्र ध्वज पेंट किया है ताकि वहां से गुजरने वाले सारे वाहन पाक के झंडे से होकर गुजरें.
हालांकि पुलिस ने जानकारी मिलते ही तुरंत इस पर सफेद रंग लगा दिया.
पुलिस ने युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.
| Tweet![]() |