विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और नौ सितंबर को होने वाले दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के चुनाव के लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगा।

|
यह बैठक रेड्डी द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के कुछ घंटों बाद केजरीवाल के आवास पर हुई।
उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, द्रमुक नेता तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय, शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत, माकपा सांसद जॉन ब्रिटास समेत कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद रेड्डी ने कहा, ‘‘यह चुनाव केवल एक व्यक्ति के बारे में नहीं है। यह हमारे राष्ट्र निर्माताओं द्वारा परिकल्पित उस भारत की अवधारणा की अभिपुष्टि करने के बारे में है, जहां संसद निष्ठापूर्वक कार्य करे, असहमति का सम्मान किया जाए और संस्थाएं स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से लोगों की सेवा करें।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था।
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दिये जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था।
| | |
 |