पंजाब पुलिस ने ब्रिटेन के गैंगस्टर से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति को अमृतसर से गिरफ्तार किया

Last Updated 21 Aug 2025 08:05:27 PM IST

पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चलाये गये एक अभियान के दौरान अमृतसर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसका संबंध ब्रिटेन के एक गैंगस्टर से है।


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान पंडोरी गांव के निवासी मलकीत सिंह के रूप में हुई है और उसके पास से एक पिस्तौल के साथ एक हथगोला भी बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मलकीत सिंह का गैंगस्टर धर्मा संधू से सीधा संबंध है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ के कार्यकर्ता हरविंदर रिंदा का करीबी है।

पुलिस के मुताबिक रिंदा पाकिस्तान में रहता है और उसे वहां की खुफिया एजेंसी - इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है।

डीजीपी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक खुफिया सूचना के आधार पर केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चलाये गये अभियान में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पंडोरी गांव के निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से एक हथगोला, एक .30 बोर पिस्तौल (पीएकस5) और .30 बोर के 10 कारतूस बरामद किए। पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले की जांच अभी चल रही है।’’

उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में आतंकवाद-गैंगस्टर गठजोड़ को खत्म करने और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment