राष्ट्रपति चुनाव: शिवसेना ऐसे बढ़ा रही बीजेपी की मुसीबत
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक बार फिर अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
![]() शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) |
जल्द ही राष्ट्रपति पद के लिेए चुनाव होना है और ऐसे में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के बयान उसके लिए मुसीबत बन सकते हैं.
दरअसल उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि बीजेपी को केवल अपनी पार्टी नहीं बल्कि देश को भी मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के टुकड़े टुकड़े करने का भी अनुरोध किया है.
उद्धव ने कहा है कि पाकिस्तान में घुसकर उसके टुकड़े टुकड़े कर दो. शिवसेना प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी होगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल पार्टी को नहीं बल्कि देश और राज्य को भी मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. अगर वो ऐसा नहीं करती है तो हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं.
उन्होंने महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में योगी सरकार है लेकिन महाराष्ट्र में निरूपा योगी यानि व्यर्थ की सरकार है.
इससे पहले उद्धव ने प्रधानमंत्री को \'मन की बात\' करने के बजाय पाकिस्तान के साथ गन की बात शुरू करने की बात कही थी.
| Tweet![]() |