केरल में बोले अमित शाह- भारत के शिखर पर पहुंचने तक किसी को आराम का अधिकार नहीं

Last Updated 22 Aug 2025 03:10:00 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है और उन्होंने देशवासियों से भारत को विश्व के हर क्षेत्र में शीर्ष पर ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने का आह्वान किया।


हालांकि, उन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि केरल आज भी ‘‘वहीं’’ है, जहां वह 11 साल पहले था और उन्होंने इस दक्षिणी राज्य को पीछे धकेलने के लिए कम्युनिस्ट विचारधारा के कारण उत्पन्न ‘‘गतिरोध’’ को जिम्मेदार ठहराया।

केरल में आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए शाह ने वर्तमान सरकार के रिकॉर्ड की तुलना पिछली सरकारों से करते हुए कहा कि भारत लंबे समय से आर्थिक अस्थिरता का शिकार रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, जबकि कांग्रेस सरकार ने 10 साल तक केवल इतना किया कि यह 12वें स्थान पर न फिसले। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है।

शाह ने कहा, ‘‘जब तक हम शिखर तक नहीं पहुंचते और महान भारत का निर्माण नहीं करते, किसी को आराम करने का अधिकार नहीं है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान मोदी जी ने लक्ष्य रखा कि 75 से 100 साल की यात्रा में 140 करोड़ नागरिक हर क्षेत्र में देश को शीर्ष पर ले जाने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।’’

शाह का यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल की खरीद जारी रखने पर भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है। इससे वस्त्र, समुद्री उत्पाद और चमड़ा निर्यात जैसे क्षेत्रों पर असर पड़ने की आशंका है।उन्होंने कहा कि शांति और विकास की दृष्टि से जब भी राष्ट्र का इतिहास लिखा जाएगा, मोदी शासन के 11 साल स्वर्ण अक्षरों में अंकित होंगे।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘फिर भी, मुझे अफसोस है कि भारत तो आगे बढ़ गया है, लेकिन केरल आज भी वहीं है, जहां वह 11 साल पहले था। केरल के पास असीम संभावनाएं हैं, लेकिन कम्युनिस्ट विचारधारा की वजह से उत्पन्न गतिरोध ने इसके विकास को रोक दिया। मुझे आशा है कि आने वाले वर्षों में केरल की जनता मतदान का अधिकार प्रयोग कर राष्ट्रीय विकास यात्रा में शामिल होगी।’’
 

भाषा
कोच्चि


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment