ओडिशा में मानव रहित विमान 'लक्ष्य' दुर्घटनाग्रस्त

Last Updated 21 Apr 2017 04:10:45 PM IST

भारतीय वायुसेना का मानवरहित विमान (यूएवी) लक्ष्य शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यूएवी बलियापाल प्रखंड के चंदामुही गांव के एक खेत में गिरा.


ओडिशा में मानव रहित विमान लक्ष्य दुर्घटनाग्रस्त (फाइल फोटो)

बालासोर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीति शेखर ने कहा, "दुर्घटना का कारण कोई तकनीकी खामी हो सकती है. घटना के बाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है. जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है."

डीआरडीओ के सूत्रों ने कहा कि तकनीकी खामी की वजह से लक्ष्य का संतुलन बिगड़ गया होगा, जिसकी वजह से यह जमीन पर आ गिरा.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, खेतों में काम करते वक्त उन्हें जोर की आवाज सुनाई दी. बाद में उन्होंने खेत में एक विमान गिरा देखा.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment