पाक की गोलीबारी के कारण सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का पलायन
पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास बनी भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर सोमवार को गोलीबारी के कारण सीमावर्ती नौशेरा सेक्टर के लोगों सुरक्षित स्थान पर पलायन कर रहे है.
![]() पाक की गोलीबारी के कारण सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का पलायन |
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, हमें सूचना मिली है कि पाकिस्तान की ओर से देर शाम तक भारी गोलीबारी के कारण सीमावर्ती गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गये है.
उन्होनें ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियांण रेखा के पास अकारण ही गोलीबारी शुरू कर दी.
गोलीबारी के अलावा पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से भी हमला किया गया. हालांकि दोपहर में गोलीबारी बंद हो गयी थी लेकिन शाम में सीमापार से फिर से भारी गोलीबारी शुरू हो गयी जिसमें नौशेरा सेक्टर के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाया गया. इस गोलीबारी में पशुओं के मरने की खबर है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.
रक्षा मांलय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियांण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी के अलावा मोर्टार भी दागे. भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब दिया.
| Tweet![]() |