कश्मीर से 30,000 केंद्रीय बल हटाए जाएंगे
Last Updated 18 Apr 2017 03:00:58 AM IST
कश्मीर में उप चुनाव के लिए भेजे गए कम से कम 30,000 केंद्रीय अर्धसैनिक बल घाटी से अस्थायी तौर पर हटाए जा रहे हैं क्योंकि अनंतनाग लोकसभा सीट पर उपचुनाव स्थगित हो गया है.
![]() कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी करते पत्थरबाज (फाइल फोटो) |
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीमित आवासीय सुविधा और साजो-सामान संबंधी दूसरी सुविधाओं को देखते हुए इन अर्धसैनिक बलों की 300 कंपनियों को हटाए जाने का आदेश दिया है. एक कंपनी में करीब 100 जवान होते हैं.
इन जवानों को कुछ सप्ताह पहले घाटी में भेजा गया था.
श्रीनगर में उप चुनाव नौ अप्रैल को हुआ और अनंतनाग में 12 अप्रैल को चुनाव होना था, लेकिन अब इसे 25 मई के लिए स्थगित कर दिया गया है.
अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव की तारीख निकट आने के बाद इन कंपनियां को घाटी में फिर भेजा जा सकता है.
| Tweet![]() |