दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद केजरीवाल को किया सरकारी बंगला आवंटित

Last Updated 07 Oct 2025 01:54:48 PM IST

केंद्र सरकार के साथ चली तनातनी के बाद दिल्ली हाईकोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बंगला आवंटित कर दिया गया है।


यह आवास 95 लोधी एस्टेट स्थित टाइप-VII उन्हें बतौर राष्ट्रीय पार्टी के प्रमुख के नाते दिया गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट केंद्र सरकार द्वारा केजरीवाल के लिए आवास आवंटन में की जा रही देरी पर सख्त टिप्पणी भी की थी।

कोर्ट ने कहा था कि सरकारी आवासों के वितरण में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

अदालत आम आदमी पार्टी की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए केंद्र सरकार से आवास की मांग की थी।

हाईकोर्ट ने 16 सितंबर को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के रवैये को “टालमटोल” करार दिया था और कहा था कि आवास आवंटन की प्रक्रिया किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि समान अवसर की प्रणाली होनी चाहिए।

अदालत ने केंद्र को स्पष्ट किया था कि सरकारी आवास किसी भी व्यक्ति या पद के प्रति भेदभाव के आधार पर नहीं दिया जा सकता।

इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने 35 लोधी एस्टेट स्थित टाइप-VII बंगला अरविंद केजरीवाल को देने का प्रस्ताव किया था। यह वही बंगला था जो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने मई में खाली किया था।

हालांकि, केंद्र सरकार ने उस बंगले को केजरीवाल के बजाय एक केंद्रीय राज्य मंत्री को आवंटित कर दिया था। इस फैसले के बाद मामला और विवादित हो गया था।

इसके बाद, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह अपने आवंटन की प्राथमिकता और प्रक्रिया के रिकॉर्ड अदालत के समक्ष प्रस्तुत करे और यह भी स्पष्ट करे कि आखिर किस आधार पर अरविंद केजरीवाल को प्राथमिकता सूची में पीछे रखा गया।

और इस तरह से अब अरविंद केजरीवाल को 95 लोधी एस्टेट का बंगला मिल गया है। आम आदमी पार्टी ने इसे “न्याय की जीत” बताते हुए पार्टी नेताओं ने कहा कि यह फैसला न केवल कानूनी रूप से सही है, बल्कि यह दिखाता है कि संस्थाओं में पारदर्शिता और समानता अभी भी कायम है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment